नैनीताल विधानसभा के दूरस्थ गांव ओखलढूंगा का आयुर्वेदिक अस्पताल में अब मिलेगा इलाज

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से, नैनीताल विधानसभा के दूरस्थ गाँव ओखलढूंगा (कोटाबाग) आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों खा इलाज शुरू हो जाएगा। विधायक श्री आयॅ ने इसके विस्तार के लिए 64 लाख रुपये स्वीकृत कराए थे। वित्तीय वर्ष 2019-20 में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य रुपया 64 लाख की लागत से प्रारंभ हुआ था। ।कोविड 19 के कारण, यद्यपि विगत वर्ष उक्त निर्माण कुछ समय के लिए बाधित रहा किंतु, वर्तमान में यह पुन: प्रगति पर है। उल्लेखनीय है कि ,ओखलढूंगा, विकासखंड कोटाबाग का अंतिम गाँव है। जो अभी तक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित था । किंतु अब विधायक संजीव आर्य के प्रयासों से क्षेत्र वासियों को यहां शीघ्र स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी प्रारंभ हो जाएंगी। इस अस्पताल से आसपास के दजॅन भर गांवों को लाभ मिलेगा।

Ad