प्राथमिक शिक्षक संघ की महासभा दोफाड़: आधी रात गोविंद सिंह बोहरा चुने गए तदर्थ कमेटी के अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। तदर्थ प्रांतीय कमेटी के गठन को लेकर दिनभर हंगामे के बीच प्राथमिक शिक्षक संघ की महासभा दोफाड़ हो गई। नोकझोंक, बहिष्कार, खींचतान के बीच एकतरफा चुनाव के बाद रात 12.15 बजे कमेटी की घोषणा कर दी गई। इसमें गोविंद सिंह वोहरा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। खफा शिक्षकों ने निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम के समक्ष आपत्ति दर्ज कराते हुए चुनाव प्रक्रिया से बनने वाली कमेटी को अवैध करार दिया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव के लिए रजिस्ट्रार-चिट फंड्स एसके सिंह ने गुरुवार को रेसकोर्स स्थित शिक्षक भवन में 166 सदस्यीय महासभा की बैठक बुलाई थी। रजिस्ट्रार कार्यालय से प्रतिनिधि के रूप में आए चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह नेगी और पवन सिंह नेगी ने सुबह 10 बजे प्रक्रिया शुरू कर दी। इस दौरान विवाद तब हो गया जब चुनाव अधिकारी ने लॉटरी से जिले चुनते हुए चुनाव कराने की घोषणा की। नेगी ने कहा कि सहायक रजिस्ट्रार का निर्देश है कि कमेटी में सभी 13 जिलों का प्रतिनिधित्व होना है। ऐसे में हर पद के लिए एक जिला चुनते हुए चुनाव होंगे। इस पर शिक्षक गोविंद सिंह वोहरा और उनके समर्थक बिफर गए। उन्होंने कहा कि संघ के संविधान में लॉटरी से चुनाव का कोई नियम नहीं है। विवाद इतना बढ़ा कि दोपहर तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। विवाद बढ़ता देख चुनाव अधिकारी वापस जाने लगे तो शिक्षकों ने उनका घेराव कर उन्हें कैंपस में रुकने को मजबूर कर दिया। विवाद की स्थिति बने रहने पर शाम तक महासभा के कई सदस्य लौट गए। शाम पौने पांच बजे एकाएक चुनाव अधिकारियों ने मतदान से चुनाव कराने का ऐलान कर दिया। इस पर विक्रम सिंह झिंक्वाण ने आपत्ति जता दी। कुछ और जिलों के शिक्षक भी उनके समर्थन में आ गए। इसे लेकर शिक्षकों में हाथापाई की नौबत आ गई। चुनाव अधिकारियों ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस और बाद में पहुंची फोर्स ने जैसे-तैसे माहौल को संभाला। पुलिस की सुरक्षा में चुनाव प्रक्रिया को जारी रखने पर झिंक्वाण और उनके समर्थक शिक्षक बहिष्कार स्वरूप कुछ देर कैंपस में रुकने के बाद चले गए। इसके बाद रात करीब 8.30 बजे मतगणना शनिवार को कराने को लेकर फिर विवाद हो गया। रात 10 बजे सहमति बनने पर मतगणना हुई और देर रात परिणाम घोषित किया गया।
इस चुनाव में अध्यक्ष गोविंद सिंह वोहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन सिंह वोहरा, उपाध्यक्ष पवन राणा, उपाध्यक्ष (महिला) सीमा रावत, महामंत्री दिगंबर सिंह नेगी, संयुक्त महामंत्री राजेंद्र सिंह गुसाई, उपमंत्री देवेश डोभाल, मंत्री धन नाथ गोस्वामी, मंत्री(महिला) मंजू बाला, संगठन मंत्री राजेंद्र पाल, प्रचार मंत्री कमलेश पांडे, कोषाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, लेखाकार बबलू सिंह चुने गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad