टिहरी। टिहरी जिले में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवा, तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग घायल है। उन्हें एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा है।
आज नौ सितम्बर की सुबह को एसडीआरएफ को टिहरी के चौकी ढालवाला से सूचित कराया गया कि नीर गड्डु के पास एक वाहन दुर्घटना हो गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक कार , वाहन संख्या यूके 07 टीडी 5686 दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरी थी।जिसमे छः पुरुष सवार थे।एसडीआरएफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया। तीन अन्य की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। टीम द्वारा उनके शवों को रिकवर किया जा रहा है।






