हल्द्वानी। वोविनाम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद लखेरा ने बताया वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वधान से 11वीं नेशनल वोविनाम चैंपियनशिप 2022
के डी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में 22 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित की जा रही है जिसमें जय दुर्गा मार्शल आर्ट एकेडमी की खिलाड़ी रिनीशा लोहनी का इस 11वीं नेशनल वोविनाम चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है इस अवसर पर पर वोविनाम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एवं वोविनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव हिमांशु कुलेठा, वोविनाम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड प्रदेश महासचिव विनोद लखेरा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट स्थानीय विधायक, सुमित हृदयेश, मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, शंकर कोरंगा एवं खेल प्रेमी जनता ने रिनीशा लोहनी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, विगत जून माह में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रिनिशा द्वारा साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था जिसके बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा रिनीषा को हल्द्वानी में सम्मानित किया गया।