नैनीताल पुलिस को मिले 15 मोबाइल चीता बाइक, एसएसपी ने थानों को किया रवाना

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से नैनीताल जिला पुलिस को जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए 15 चीता मोबाइल बाइक मिली हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी से उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून से जनपद नैनीताल हेतु प्राप्त 15 चीता मोबाइल मोटरसाइकिल के थानों में संचालन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्राप्त चीता मोटरसाइकिलों को नैनीताल पुलिस के समस्त थानों को आवंटित किया गया है। उक्त चीता मोबाइल मोटरसाइकिलों के माध्यम से चोरी, लूट, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी घंटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इन चीता बाईकों के माध्यम से थानों में मोबाइल ड्यूटी को और अधिक प्रभिवकता तथा मिनिमम रिस्पॉन्स टाइम के साथ संपादित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad