भवाली नगर पालिका क्षेत्र को प्राधिकरण से बाहर करने पर विचार होगा: बंशीधर भगत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड के शहरी विकास और आवास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा है कि भवाली नगर पालिका क्षेत्र को नैनीताल झील विकास प्राधिकरण से बाहर रखने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने पाटीॅ कायॅकताॅओं से मतभेद भुलाकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा।
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद श्री भगत पहली दफा भवाली नगर में पहुँचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही नगर को झील विकास प्राधिकरण से मुक्त करने की मांग की। और इस सम्बंध में ज्ञापन भी सौपे गए। जिसपर बंशीधर भगत ने झील विकास प्राधिकरण को हटाने के लिए पूरा प्रयास करने की बात कही। शहरी विकास मंत्री सर्वप्रथम पालिका के पिकअप वाहन को हरी झंडी दिखाई। जिसके बाद नगर पालिका मैदान में पहुँचने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे के नेतृत्व में जिला विकास प्राधिकरण को हटाने के लिए ज्ञापन सौपा। वही पालिका बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि भवाली 70 प्रतिशत से अधिक नजूल भूमि में बसा है। यहाँ 2016 से पूर्व झील विकास प्राधिकरण नहीं था। जिस पर उन्होंने ज्ञापन सौप झील विकास प्राधिकरण को हटाने की मांग की। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि उन्होंने शहरी विकास मंत्री बनने के पहला काम पहाड़ो से जिला विकास प्राधिकरण को हटाने का किया। क्योकि यह प्राधिकरण विकास में अवरोध उतपन्न कर रहा था। वही उनके संज्ञान में आया है कि 2016 से पूर्व भवाली झील विकास प्राधिकरण के अधीन नहीं था। यहाँ नक्शे पास करने का अधिकार नगरपालिका के पास था। इस सम्बंध में पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों के ज्ञापन भी प्राप्त हुए हैं। जिसपर वह झील विकास प्राधिकरण को भवाली से हटाने के लिए नगर की जनता के साथ खड़े है। और जनहित में इसे हटाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विधायक संजीव आर्य ने कहा कि शहरी विकास मंत्री बनने के बाद बंशीधर भगत ने अपनी कलम से पहला काम प्राधिकरण हटाने के लिए किया है। क्योकि वह यहाँ कि भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ है। इसलिए भवाली से झील विकास प्राधिकरण से मुक्त कर देना चाहिए। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता लवेंद्र सिंह क्वीरा, बालम मेहरा, चंदन चौहान व आशुतोष चंदौला पुनः भाजपा में शामिल हुए है। जिनका पालिकाध्यक्ष ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। मंत्री बंशीधर भगत ने उन्हें आपसी मतभेद भुलाकर कर पार्टी के हित के लिए कार्य करने को कहा है।इस दौरान पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, प्रकाश आर्य, उमा पढालनी, नीमा बिष्ट, मोहन बिष्ट, नन्द किशोर पांडे, लवेंद्र क्वीरा, पवन भाकुनी, अनुभव कुमार, सुनील मेहता, मुकेश कुमार, शिवांशु जोशी, प्रगति जैन, जैनु मेहरा, ज्योति साह, कंचन साह, बालम मेहरा, आशु चंदौला समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ad
Ad