देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की साइबर सैल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक के खिलाफ पद का दुरुपयोग कर नजदीकी लोगों की नौकरी लगाने की झूठी अफवाह फैलाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस के मुताबिक दिनेश सेमवाल प्रांत कार्यवाह आरएसएस उत्तराखंड प्रांत द्वारा एक एफआईआर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दी गई जिसमे उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगों द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है
एफआईआर में कहा गया है की इस फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है। भ्रमित खबर को फैला कर समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है। इस सूचना पर सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा फेक न्यूज और फर्जी आईडी द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है,ऐसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और किसी भी ऐसे अपराधियो को बक्शा नही जायेगा जो लोक शांति और कानून का उलंघन करेंगे।