अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी ने अल्मोड़ा नगर निगम की मेयर सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ बीजेपी ने अल्मोड़ा नगर निगम में अपनी पहली बड़ी सफलता का स्वाद चखा है। यह जीत न सिर्फ बीजेपी के लिए बल्कि निकाय के राजनीतिक परिदृश्य में भी एक नया अध्याय है। इस बार नगर निगम में भाजपा ने अपने दावेदार अजय वर्मा को मैदान में उतारा और अजय विजयी रहे। बीजेपी ने इस बार सीधे-सीधे, सस्ते और जनप्रिय व्यक्ति अजय वर्मा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया। पार्टी का यह दांव सफल साबित हुआ। अजय वर्मा की छवि और उनकी जनता के बीच मजबूत पकड़ ने भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाई। स्थानीय मतदाताओं ने अपने व्यवहार को ट्रैक और बीजेपी को पहली बार नगर निगम के बागडोर से शुरू किया। अजय वर्मा वर्ष 2013 के निकाय चुनाव में सामान्य सीट पर भी नामांकन पत्र दिया गया था, हालांकि तब उन्हें काफी सामान्य स्थिति में हार का सामना करना पड़ा।