हल्द्वानी। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि उत्तराखंड में हर नदी में खनन के अलग-अलग नियम होने से कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अगल अगल नदी के लिए भी अलग अलग टैक्स तय किए गए हैं। इतना ही एक ट्रैक्टर एक टैक्स जैसी मांग को अनदेखा किया जा रहा है। अब शासन स्तर पर इन समस्याओं को उठाया जाएगा।
गौला खनन संघर्ष समिति के शिष्टमंडल ने शीशमहल गेट अध्यक्ष एवं प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश से मुलाकात कर विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।
शिष्टमंडल ने एक राज्य एक रॉयल्टी, समतलीकरण का विरोध और ग्रीन टैक्स सहित एक ट्रैक्टर एक टैक्स की मांग रखी। और कहा कि अगर सरकार ने इन मांगों को स्वीकार नहीं किया तो तब तक कोई भी वाहन स्वामी अपने निकासी गेट से रिनुअल फॉर्म नहीं लेंगे।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि खनन कारोबार हल्द्वानी सहित कुमाऊँ क्षेत्र की आर्थिकी का प्रमुख कारोबार है और खनन कारोबारियों की हर जायजा मांगो को लेकर उनके हर संघर्ष में उनके साथ है।
शिष्टमंडल में गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद जोशी, ग्राम प्रधान एवं अध्यक्ष शंकर जोशी, पूर्व प्रधान इंदर लाल आर्य, राज कुमार सहित तमाम वाहन स्वामी मौजूद थे।