ट्रेन के साथ उत्तराखंड पहुंच रहा है कोरोना वायरस, देहरादून रेलवे स्टेशन पर 29 यात्री संक्रमित मिले

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में रेलगाड़ी से कोरोना वायरस पहुंच रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में तेजी से फैल रहा कोरोना रेल यात्रियों के जरिए राजधानी दून में भी पहुंच रहा है।
रेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर की गई जांच में एक ही दिन में 29 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच के लिए शासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें तैनात की गई हैं, जो महाराष्ट्र, गुजरात, छतीसगढ़, पंजाब, केरल, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की जांच कर रही हैं। टीम द्वारा किए गए एंटीजन टेस्ट में गुरुवार को 29 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि हुई। कोरोना जांच में जुटी निजी कंपनी के एक नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन 29 यात्रियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उसमें से ज्यादातर यात्री जनता एक्सप्रेस और नंदा देवी एक्सप्रेस से आए थे। उनके नाम पते दर्ज करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करा दिए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमित यात्री अस्पतालों में जाने के बजाय निजी गाड़ियों के अलावा ऑटो, विक्रम जैसे सार्वजनिक वाहनों से अपने-अपने घरों को चले गए। इससे राजधानी के विभिन्न इलाकों में कोरोना के तेजी से फैलने का खतरा खड़ा हो गया है।

Ad