देहरादून। वीडीओ भर्ती घपले के मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान का दोस्त बताया गया है। आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर इसमें नकल कराई।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सीएम के निर्देश पर जांच विजिलेंस से लेकर विगत दिनों एसटीएफ को दी गई थी। गिरफ्तार आरोपी मुकेश चौहान पुत्र छतर सिंह निवासी भूमिका सदन, कवि नगर काशीपुर जनपद यूएसनगर मूल निवासी सुल्तानपुर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद एजेंसी मालिक का दोस्त बताया गया है। वीडीओ परीक्षा में ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने के बाद कुछ छात्रों को इसने परीक्षा में पास कराया। इस एवज में उसने छात्रों से लाखों रुपये कमाए। कई अन्य आरोपी भी एसटीएफ के रडार पर है।
यह परीक्षा 2016 में हुई थी। घपले का पता चला तो शासन स्तर पर इसकी जांच हुई। धांधली की पुष्टि होने पर इसे विजिलेंस को भेजा गया। विजिलेंस ने जनवरी 2020 में मुकदमा दर्ज किया। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर इसकी विवेचना एसटीएफ से कराने पर सहमति बनी थी। मुकदमे को पिछले दिनों एसटीएफ को सौंपा गया। ओएमआर शीट की जांच में छेड़छाड़ की पुष्टि हुई है।