हल्द्वानी। उत्तर भारत की सुविख्यात मसाला कंपनी शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड कानपुर द्वारा संपूर्ण कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के प्रतिष्ठित वितरकों की विचार गोष्ठी एवं उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय वितरक महासम्मेलन का आयोजन रामपुर रोड स्थित होटल राज पैलेस के सभागार में किया गया।
सम्मेलन में गोल्डी ग्रुप के निदेशक सुदीप गोयनका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थानीय स्तर पर हल्द्वानी नैनीताल भवाली भीमताल के स्थानीय वितरक लाला देवकीनंदन नंदकिशोर एजेंसीज के डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी, पवन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, शुभम,गोल्डी ग्रुप के एएसएम एम एस अधिकारी एवं कपिल देव ने कंपनी के निदेशक का स्वागत किया। उन्होंने उत्तराखंड के वितरकों से गोल्डी ग्रुप के कारोबार को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने पर बल दिया। सुदीप गोयनका ने बताया उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से निकलकर वर्तमान में उत्तराखंड ,बिहार, बंगाल, आसाम, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र दिल्ली, छत्तीसगढ़ ,गुजरात , हरियाणा पंजाब ,असम, कर्नाटक, झारखंड ,जम्मू कश्मीर ,राजस्थान सहित भारत के अधिकांश प्रदेशों में गोल्डी अपनी क्वालिटी, उचित मूल्य एवं अति आकर्षक पैकिंग तथा व्यापारियों के उचित मुनाफे के बल पर पूरे भारत में सर्वोच्च शिखर की ओर बढ़ता जा रहा है, इतना ही नहीं भारत से बाहर अरब कंट्री ,इंग्लैंड, अमेरिका,थाईलैंड ,दुबई, जापान ,चाइना , आदि विदेशों में भी गोल्डी मसाले, लाजबाव स्वाद एवं उचित मूल्य के कारण लगातार विदेशी उपभोक्ताओं की भी पसंद बनते जा रहे हैं। सुदीप गोयनका ने बताया लगातार बढ़ती हुई बिक्री ,उपभोक्ताओं और व्यापारियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए कंपनी कानपुर में एक और बड़ा ऑटोमेटिक प्लांट लगाने जा रही है ,ताकि बढ़ती हुई डिमांड को पूरा किया जा सके। कंपनी के निदेशक श्री गोयनका ने बताया हमारी कंपनी पर भारत के करोड़ों उपभोक्ताओं का विश्वास है, अपनी उच्च क्वालिटी एवं उचित मूल्य के बल पर हमने करोड़ों उपभोक्ताओं का दिल जीता है एवं विक्रेताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार की उपहार योजनाएं, विदेश यात्राएं, एवं*हंगामा 5 करोड़*जैसी लकी ड्रॉ योजना वर्ष- प्रतिवर्ष लगातार चलाई जाती हैं ।कंपनी के निदेशक सुदीप गोयनका ने बताया कंपनी ने उपभोक्ताओं व वितरकों की मांग के आधार पर गोल्डी अचार मसाला, गोल्डी वन वन नूडल्स, सिमैया,मैक्रोनी ,पूजा सामग्री, गार्लिक पेस्ट, हवन धूप, कलावा, शुद्ध हल्दी पर बनी रोली और गुलाब जामुन मिक्स आदि को अति आकर्षक पैकिंग में उपभोक्ताओं के लिए लांच किया गया है । कंपनी के निदेशक ने बताया कि पिछले 5 सालों से ख्याति प्राप्त फिल्म अभिनेता सलमान खान गोल्डी उत्पादों की ब्रांडिंग कर रहे हैं। गोल्डी कंपनी के एम एस अधिकारी द्वारा बताया गया कि संपूर्ण उत्तराखंड में वर्ष 2021 -22 के मुकाबले वर्ष 2022 -23 में कंपनी को लगभग 25% की बिक्री में ग्रोथ मिल रही है, जिसका प्रमुख कारण व्यापारियों ,वितरकों एवं उपभोक्ताओं में गोल्डी उत्पादों के प्रति बढ़ता हुआ विश्वास है। समापन संबोधन में कंपनी के निदेशक श्री गोयनका नेआगे कहा कि वर्तमान में गोल्डी ग्रुप द्वारा मसालों के अतिरिक्त पापड़, हींग,पूजा सामग्री, अचार, न्यूडल्स ,चाय ,धूप -अगरबत्ती आदि का भी उत्पादन किया जाता है ।उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 1980 से स्थापित की गई कंपनी वर्ष 2022 तक तमाम मल्टीब्रांड को पीछे छोड़ते हुए आज भारत की मसाला क्षेत्र में सुपर स्टार कंपनी बन चुकी है। कंपनी के निदेशक ने आगे बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश सरकार ,राजस्थान सरकार व उत्तराखंड सरकार सहित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग एक दर्जन पुरस्कारों से गोल्डी ग्रुप कानपुर को नवाजा जा चुका है। इस अवसर पर एल एंडडी नरेंद्र पांडेय, वरिष्ठ मार्केटिंग प्रमुख सी एल वर्मा ,गणेश पन्त ,
कमल वर्मा ,योगेश जोशी, गिरीश चंद सहित , हल्द्वानी नैनीताल भवाली भीमताल के स्थानीय वितरक डॉ प्रमोद गोल्डी एवं पवन अग्रवाल सहित अल्मोड़ा, रानीखेत, पिथौरागढ़ ,बेरीनाग, टनकपुर, सितारगंज ,खटीमा, रामनगर, रामपुर ,बाजपुर, टनकपुर ,हरिद्वार ,देहरादून, ऋषिकेश, रुड़की, कोटद्वार आदि शहरों के गोल्डी वितरकों ने भी अपनी अपनी समस्याएं कंपनी प्रमुख श्री सुदीप गोयनका के समक्ष रखी। गोल्डी वितरक महा सम्मेलन को सफल बनाने में विशेष रुप से पंकज अग्रवाल गोल्डी व शुभम अग्रवाल का भी आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अनीता, स्नेहा ,शान्विका , अक्षत अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय वितरक एवं व्यापार मंडल के प्रदेश जीएसटी प्रभारी डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक एम एस अधिकारी ने संयुक्त रुप से किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी वितरक बंधुओं को लंच एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कंपनी प्रमुख सुदीप गोयनका ने पत्रकारों से बात करते हुए गोल्डी मसाला उद्योग समूह की 45 वर्षों की उल्लेखनीय प्रगति पर विस्तार से प्रकाश भी डाला। स्थानी वितरण एवं व्यापारी नेता डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने गोल्डी ग्रुप कानपुर के निदेशक को शॉल ओढ़ाकर एवं नरेंद्र मोदी पर आधारित चांदी के सिक्के भी प्रदान किए।