रुद्रपुर। उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार एन्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम द्वारा अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 20 सितंबर को एन्टी ह्ययूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम को सूचना मिली कि खटीमा थाना झनकईया क्षेत्र में राजीव नगर कपूर कालोनी में एक महिला द्वारा काफी समय से अपने घर पर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। जहाँ पर आये दिन युवक-युवतियों की भीड लगी रहती है जिस कारण मौहल्ले में रहने वाले नव युवक युवतियों पर इसका दुष्प्रभाव पड रहा है। वहां आने जाने वाले शहर के लोगो को काफी शर्मिंदगी हो रही है एवं कालौनी का माहौल खराब हो रहा है। इस सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए युवती के घर पर छापेमारी की गई तो मौके पर संचालिका सहित एक युवक व अन्य दो युवतियाँ कुल चार लोगों अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये। पूछताछ पर पकडे गये युवक- युवतियों द्वारा बताया गया कि कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए हम लोग मिलकर काफी समय से इस कार्य को करते है। मौके से काफी आपत्तिजनक सामग्री आदि भी बरामद होने पर संचालिका सहित चारों ‘युवक व युवतियों के विरुद्ध थाना झनकईया में धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 1956 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार लोगों में आरती उर्फ अंजली जनपद उधमसिंहनगर, उम्र 52 वर्ष (संचालिका),ममता पत्नी जनपद उधम सिंह नगर उम्र 32 वर्ष ,सुनीता देवी उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष व नन्द किशोर मौर्य पुत्र स्वo बच्चूलाल, निवासी ग्राम बण्डिया, पो०- जमौर, तहसील व थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष शामिल हैं।
इनके पास से मोटर साईकिल हीरो स्पेलण्डर प्रो यूके O6एएच-5156-01, नकद धनराशि 17,300 ,मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कंपनी के -04 बरामद हुए। इस घर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।