क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता: छाए रहे गिनती गांव व बैलपड़ाव संकुल के विद्यार्थी

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। विद्यालयी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का जीआईसी कोटाबाग के प्रांगण में समापन किया गया। जिसमें प्राथमिक वर्ग की कबड्डी, खो-खो तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वर्ग की एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं संपन्न की गई ।
प्राथमिक वर्ग कबड्डी में बालक वर्ग में संकुल गिन्ती गांव प्रथम, संकुल बैलपड़ाव द्वितीय तथा कालाढूंगी तृतीय स्थान में रहा बालिका वर्ग में संकुल बैल पड़ाव प्रथम , स्यात द्वितीय तथा गिन्ती गाँव तृतीय स्थान पर रहा प्राथमिक वर्ग खो -खो बालक वर्ग में संकुल स्यात प्रथम ,गिनती गाव द्वितीय तथा बैल पड़ाव तृतीय स्थान पर रहा ।बालिका वर्ग में संकुल बैलपड़ाव प्रथम, स्यात द्वितीय तथा गिन्ती गाँव तृतीय स्थान में रहा ।
प्राथमिक वर्ग 50 मीटर दौड़ में भावेश प्रथम ,पंकज द्वितीय तथा विशाल तृतीय ,100 मीटर में हर्षित तथा माही रस्तोगी , हिमांशु और दीपिका , भावेश तथा ममता तृतीय रहे 200 मीटर दौड़ में करण तथा राखी प्रथम, धीरज तथा प्रियांशी द्वितीय , तथा निकिता तृतीय रहे 400 मीटर की दौड़ में गोपाल, प्रियांशी प्रथम, ललित, दीपिका द्वितीय धीरज तथा सीमा तृतीय रहे लंबी कूद में योगेश तथा राखी , कुणाल तथा राधिका द्वितीय , वीरेंद्र और गुंजन तृतीय रहे।


इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की 100 मीटर की दौड़ में अमित तथा गीतांजलि प्रथम, चंदन तथा नीलम द्वितीय, योगेंद्र तथा रेनू तृतीय रहे ।200 मीटर दौड़ में अमित तथा कुसुम , भारत तथा दीक्षा द्वितीय, वैभव तथा नीतू तृतीय रहे 400 मीटर की दौड़ में योगेंद्र दीक्षा , रक्षित गीतांजलि द्वितीय, अर्जुन तथा बबीता तृतीय रहे 600 मीटर दौड़ में गौरव तथा गुनगुन प्रथम ,लाखन तथा कंचन द्वितीय सूरज तथा नेहा तृतीय रहे लंबी कूद में वैभव तथा दीक्षा प्रथम, अर्जुन तथा बबीता द्वितीय, सचिन तथा माया तृतीय रहे । ऊंची कूद में वैभव प्रथम, गौरव द्वितीय तथा अमित तृतीय रहे गोला फेंक में गौरव तथा लता प्रथम , राजू और रिया द्वितीय भारत तथा कंचन तृतीय रहे ।इसी प्रकार चक्का फेंक में राजू तथा गुंजन प्रथम, मलकीत तथा कुमकुम द्वितीय,प्रीति तथा रक्षित तृतीय स्थान पर रहे
कार्यक्रम के समापन में अंशुल बिष्ट खंड शिक्षा अधिकारी कोटाबाग द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तथा कार्यक्रम संपन्न कराने में बीआरसी समन्वयक प्रेम चंद्र कांडपाल प्रेम प्रकाश रस्तोगी नवीन चन्द्र , कमल गिन्ती, देशराज कंबोज , पुष्पा उपाध्याय, प्रीति नेगी, कमलेश सती, योगेश्वर पांडे , प्रकाश चंद्र , कमल बजवाल , बृजमोहन , सुनील पंत , सतीश बधानी , प्रदीप उपाध्याय , ललित नेगी त्रिवेणी चंद्र , रवि कुमार , सुरेश कुमार , मनोज कुमार , नीलम जोशी , सविता शर्मा , संगीता पांडे , विद्या मेहरा आदि शिक्षकों ने सहयोग किया ।
खेल समन्वयक विजय कुमार वर्मा द्वारा खेल संपन्न कराने में सहयोग करने हेतु सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad