हल्द्वानी। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा सरकारी/निजी भूमि व भवनों पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जिले के सभी अधीनस्थों अधिकारियों को भू-माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति का अधिग्रहण करने एवं हिस्टीशीट खोलने के दिशा निर्देश दिए गए।
भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान के तहत हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा आज दिनांक 30.09.2022 को भू-माफियां मोबिन पुत्र हुसेना निवासी लाइन नम्बर-15 आजादनगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल (गैंग लीडर), सोमपाल उर्फ सोनू पुत्र होरी लाल निवासी मलिक का बगीचा इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल (गैंग सदस्य), मो0 आरिफ उर्फ बाबू पुत्र मोहब्बत शा निवासी सिरोली कला, किच्छा जिला ऊधमसिंहनगर (गेंग सदस्य), मो0 आसिफ पुत्र मो० सलीम निवासी ग्राम छिनकी किच्छा, जिला- ऊधमसिंहनगर (गैंग सदस्य) उपरोक्त के विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट जनपद नैनीताल से गैंग चार्ट अनुमोदित कराकर गैंग लीडर /अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध उत्तर प्रेदश गिरोहबन्द ओर समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बनभूलपूरा पर मु0 Fir no-320/2022 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम मोबिन (गैंग लीडर ) उपरोक्त दर्ज किया गया। जिनका अपराधिक इतिहास है।
इनमें अभियुक्त // गैंग लीडर मोबिन का अपराधिक इतिहास (i) FIRNO – 372/2021 धारा 420/504 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नेनीताल, (ii)–FIRNO-373/2021 धारा-420/506 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल है।
सोमपाल उर्फ सोनू का अपराधिक इतिहास देखे तो (i) FIRNO 372/2021 धारा 420/504 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल, (ii)-FIRNO-373/2021 धारा-420/506 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नेनीताल
मो0 आरिफ उर्फ बाबू का (i) – FIRNO – 372 / 2021 धारा 420/504 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल,
(ii)–FIRNO-373/2021 धारा 420/506 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नेनीताल, मो0 आसिफ उपरोक्त का अपराधिक इतिहास (i)-FIRNO – 373/2021 धारा 420/506 भादवि0 थाना बनभूलपुरा जनपद नेनीताल है।