नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन लगाने आयोजित होंगे शिविर, प्रशासन ने तय किया कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। नैनीताल जिला प्रशासन ने 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वृद्वजनों को दूरदराज के पर्वतीय इलाकों में कोरोना वैक्सीन लगाये जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैंयारिया प्रारम्भ कर दी गई। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी द्वारा स्वास्थ्य एवं विकास महकमे के अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। शनिवार की देर सायं विकास भवन सभागार मे आयोजित बैठक मे उन्होने कहा कि दूरदराज के इलाकों में वैक्सीनेशन की सुविधा वयोवृद्वांे को दिया जाना सरकार की प्राथमिकता मे शामिल है। अतः वैक्सीनेशन से सम्बन्धित सभी अधिकारी पूर्ण तन्मयता के साथ युद्व स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य आपसी समन्वय से पूर्ण करें। श्री भण्डारी ने कहा कि 6 अप्रेल (मंगलवार) से रानीबाग,पहाडपानी, नथुवाखान,भीडापानी तथा बबियाड तथा 7 अप्रेल (बुधवार) से पतलोट में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए। वैक्सीनेशन करने वाले स्टाफ तथा डाटाएन्टी आपरेटरों को नियमानुसार प्रशिक्षण भी दे दिया जाए। उन्होने कहा कि रविवार को प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होने कहा कि जनपद के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र सिमल्खा, धनियाकोट, रामगढ,कसियालेख, डोलीगांव पदमपुरी, च्यूरीगाड, पोखरी, डौनपरेबा, पंगूट जैसे दुर्गम इलाकों मे भी वैक्सीनेशन का कार्य किये जाने की कार्य योजना बना ली जाए। यदि कही नेटवर्क की समस्या हो तो मैनुवल ही वयोवृद्धों का डाटा रजिस्टर मे अंकित किया जाए तथा बाद में कनेक्टिविटी मिलने वाले स्थान पर जाकर डाटा अपलोड किया जाए। यदि आवश्यकता हो तो बुर्जुगों को लाने व पहुचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी कर ली जाए। आवश्यकतानुसार डोंगल तथा टैबलेट आदि भी क्रय कर लिये जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी से कहा कि वैक्सीनेशन के लिए कोविडशील वैक्सीन का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण रहना चाहिए। यदि वैक्सीन की कमी है तो उसकी डिमांड स्टेटपूल से कर लें ताकि वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित ना होने पाये।
मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने निर्देश दिये कि जनपद में रेलों एव बसों के माध्यम से आने वाले यात्रियोें एवं पर्यटकों के अधिक से अधिक संख्या मेे प्रतिदिन आरटीपीसीआर टैस्ट किये जांए। जिन लोगों के पास कोरोना टैस्ंिटग की रिपोर्ट ना हो रिपोर्ट आने तक उन्हे अनिवार्य रूप से आइसोलेट किया जाए।
उन्होने कहा कि लोगो मे वैक्सीन के प्रति भ्रातियां दूर करने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार अभियान न्याय पंचायत स्तरों पर किया जाए। प्रचार प्रसार कार्य में आंगनबाडी कार्यकत्री, आशा, एएनएम, बूथ लेबल आफिसर, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत राजअधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जाए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सीएमओ डा0 भागीरथी जोशी, आरटीओ राजीव मेहरा, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिह, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 गुंज्याल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुष्का बडोला, एपीडी संगीता आर्या आदि मौजूद थे।

Ad