भारत में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 93 हजार से अधिक मामले, 500 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ले रहे हैं बैठक

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ों ने लोगों के साथ-साथ सरकार की भी नींद उड़ा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक जारी है। इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा पर चर्चा हो रही है।
इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी उच्च-स्तरीय बैठक के बाद कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं।
यह बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि आज ही देश में कोरोना के 93 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर कोरोना के संक्रमित मामलों की यही रफ्तार रही तो एक-दो दिनों में ही यह आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा।  बीते 24 घंटे में 93,000 से ज्यादा मामले आए सामने
बीते 24 घंटों में रविवार को रिकॉर्ड 93 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते 500 से ज्यादा की जान चली गई है। एक दिन में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की बात करें, तो इससे पहले पिछले साल, 19 सितंबर को 92,574 नए केस मिले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 60,048 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, इसी के साथ देश में अब तक  1,16,29,289 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 6,91,597 पहुंच गए हैं।

Ad