सुरक्षा व यातायात व्यवस्था देखने बाजार में उतरे डीआईजी डाॅ भरणे, पुलिस कर्मियों को दी मिठाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने हल्द्वानी शहर में प्रमुख चौराहों पर लगे यातायात के पुलिसकर्मियों तथा बाजार में लगे पुलिसकर्मियों से मिलकर दीपावली धनतेरस की बधाई देते हुए उन्हें उत्साहवर्धन हेतु मिष्ठान वितरित किए गए।
यातायात पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को मेहनत और लगन के साथ ड्यूटी करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। स्वयं शहर के मुख्य चौराहों पर खड़े होकर यातायात का जायजा लिया तथा अधिकारी गणों को उचित दिशा निर्देश निर्गत किए। बाजारों में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वह सतर्कता के साथ ड्यूटी करें तथा आम जनमानस को होने वाली परेशानियों से मुक्त कराएं।


डीआईजी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त करते रहें। आम जनमानस से को भी पुलिस की व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा अंत में सभी पुलिसकर्मियों को दीपावली की बधाई देते हुए इस पावन पर शुभकामनाएं दी। डीआईजी ने लोगों से भी दीपावली पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाने का अनुरोध किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad