महिला ने किया शर्मसार: नवजात बच्ची को गोबर के ढेर में दबाया, पुलिस ने शव बरामद कर महिला को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

गोपेश्वर। चमोली के नंदानगर क्षेत्र में एक महिला की हरकत ने मानवता को शर्मसार कर दिया। महिला ने अपनी नवजात बच्ची को गोबर के ढेर में दबा दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोबर के ढेर से नवजात के शव को निकाला और महिला को गिरफ्तार कर लिया।

मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। नंदानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को एक विधवा महिला ने बच्ची को जन्म दिया। लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी। उसकी स्थिति को देखकर गांव की महिलाओं को संदेह हुआ। उन्होंने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस बृहस्पतिवार को गांव में पहुंची और महिला से पूछताछ की। महिला ने नवजात को गोबर में दबाने की बात बताई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नवजात का शव पास में गोबर के ढेर के अंदर से बरामद कर लिया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया।

बताया जा रहा है कि महिला के पति की कई साल पहले मौत हो गई थी। उसके तीन बच्चे हैं। ऐसे में अब पुलिस नवजात के पिता की तलाश कर रही है। पुलिस ने महिला से भी पूछताछ की, लेकिन वह नवजात के पिता के बारे में कुछ नहीं बता रही है।
नंदानगर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने गांव में जाकर महिला से पूछताछ की तो उसने नवजात को गोबर के अंदर दबाने की जानकारी दी। जहां से नवजात का शव बरामद कर लिया गया। नवजात के पिता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद नवजात का कोई परिजन मौजूद नहीं था। ऐसे में नवजात का अंतिम संस्कार करने को लेकर पुलिस के सामने समस्या थी। ऐसे में सुभाषनगर के पार्षद सूर्य प्रकाश पुरोहित और पाडुली के पार्षद दीपक बिष्ट आगे आए। उन्होंने नवजात का अंतिम संस्कार किया। पार्षद दीपक बिष्ट ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंचे। नवजात का कोई परिजन वहां मौजूद नहीं था। ऐसे में हमने मानवता के नाते उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad