नैनीताल पुलिस ने साइबर ठगों से खाते में वापस दिलाए 30 लाख रुपये

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस की साइबर टीम ने ठगी कर खाते से उड़ाए 30 हजार रुपये 20 दिन बाद खाते में वापस दिला दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से साइबर ठगों के झांसे में नहीं आने का अनुरोध किया है।
पुलिस के मुताबिक वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर अपराधों की रोकथाम करने एवं लोगों से हो रही साइबर ठगी की शिकायतों के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी ने विशेष अभियान चलाया है। अपराधों की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण करने हेतु साइबर सैल को निर्देशित किया गया है । दिनांक 15 फरवरी को परिचय त्रिवेदी निवासी तल्लीताल द्वारा अपने साथ हुये फ्रॉड के सम्बन्ध में थाना तल्लीताल मे लिखित शिकायत दर्ज करायी। जिस पर थाना तल्लीताल द्वारा साइबर सेल हल्द्वानी को जानकारी दी गयी।इस साइबर फ्राॅड पर साइबर सैल हल्द्वानी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ठगी गयी पूर्ण धनराशि 30000 रुपये को ब्लाक करवाकर उक्त धनराशि को शिकायतकर्ता के खाते में चार मार्च को वापस कराया गया । पीडित व्यक्ति द्वारा साइबर सैल के उक्त कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया गया। साइबर टीम में साइबर सैल प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार, आरक्षी सुरेश चन्द, अरविन्द बिष्ट, अशोक रावत थे।

Ad
Ad