ऋषिकेश। वनन्तरा रिसाॅर्ट की महिला कर्मचारी की हत्या के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में बंद मुख्य आरोपित पुलकित आर्या और उसके साथी सौरभ भास्कर व अंकित गुप्ता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे ने बताया कि इस हत्याकांड में डीआइजी व एसआइटी प्रमुख पी रेणुका देवी के नेतृत्व में जांच जारी है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में हत्याकांड की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।
इस मामले में गिरफ्तार गैग लीडर पुलकित आर्य पुत्र विनोद आर्य, निवासी स्वदेशी भवन आर्यनगर, थाना ज्वालापुर हरिद्वार,गैग सदस्य अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता पुत्र राजेन्द्र कुमार, निवासी 42 ए, दयानन्द नगरी, थाना ज्वालापुर हरिद्वार,गैग सदस्य सौरभ भाष्कर पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी 18 ए, सूरजनगर, थाना ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार के खिलाफ गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।