गुजरात के मच्छु नदी में पुल गिरने से 60 लोगों की मौत, अभी भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

ख़बर शेयर करें -

अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी कस्बे में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूटने से पुल पर सवार करीब 150 लोग डूब गए। उनमें से अब तक करीब 60 लोगों की मौत की खबर है। ऐसा अनुमान है कि जिस समय यह पुल गिरा उस समय 150 से 400 लोग वहां मौजूद थे। वर्तमान में अच्छे तैराक स्वामीनारायण मंदिर के पास नदी में गोता लगाकर लोगों की जान बचा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री बृजेश मेरजा के अलावा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
राजकोट से भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा कि गुजरात का मोरबी केबल ब्रिज के गिरने में 60 से अधिक शव बरामद किए गए, जिनमें से ज्‍यादा बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं। बाकी को बचा लिया गया है। एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। यह बहुत दुखद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से जानकारी मांगी व हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद देने की घोषणा की। बता दें कि पहले इस ब्रिज को 6 महीने के लिए रेनोवेशन के लिए बंद कर दिया गया था। 2 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार के बाद नए साल के दिन ही पुल को दर्शकों के लिए खोला गया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad