हल्द्वानी। लालकुआं विधानसभा के बिंदुखत्ता के विद्युतीकरण को लेकर 15 वर्ष पूर्व लगाई गई रोक अब हट गई है। बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक ने विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट को इस संबंध में पत्र सौंपा है। इस निर्णय से करीब 80 हजार की आबादी को राहत मिलेगी।
बिन्दुखत्ता में 15 वर्ष से इस समस्या का स्थाई निदान नहीं हो रहा था। उत्तराखंड पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार और निदेशक संचालन जगदीश प्रसाद ने विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट को पत्र देकर इस बात का प्रमाण दिया है कि अब बिंदुखत्ता में स्थाई मीटर लगाने और विद्युतीकरण होने की राह आसान हो चुकी है। साथ ही उन्होंने जिन क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य छूटा है उसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को भी कहा है। इधर बिंदुखत्ता के भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष नवीन पपोला, भाजपा नेता मनोज बसनायत, भरत नेगी, जगदीश पंत, रामसिंह पपोला, कुंदन चुफाल समेत तमाम क्षेत्रवासियों ने विधायक डॉ. मोहन बिष्ट का आभार जताया है।