भीमताल ब्लाक के डाडर गांव में पहली बार पहुंची गाड़ी, गांव के लोगों में उत्साह

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। भीमताल के डाडर गांव में आजादी के बाद आज पहली बार गाड़ी पहुंची। मनरेगा के तहत बनाए गए एक किलोमीटर सड़क का काम पूरा होने और पुलिया बनने के बाद ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट अपनी गाड़ी से खुद गांव पहुंचे। गांव के लेखों ने उनका स्वागत किया।
भीमताल ब्लाक के इस दुर्गम गांव डाडर में गाड़ी से पहुंचते ही उत्साहित लोगों ने उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने डाॅ हरीश बिष्ट का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर जताया आभार। डाॅ बिष्ट ने नव निर्मित पुलिया का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि विकास एक सततःनिरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, सामाजिक दृष्टि से विकास समाज के महत्त्व पूर्ण कार्यों को करना प्राणी समाज को उन्नति की ओर ले जाता है। इस तरह के विकास को एक तरह से अभिवृद्धि भी कहा जा सकता है इसी क्रम में आज भीमताल विकास खंड के बेलुवाखान के तोक आरुखान से डाडर तक जोड़ने वाली पुलिया का उद्धघाटन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख भीमताल डाo हरीश बिष्ट के अला आ ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे ,भूतपूर्व सैनिक बच्ची सिंह कनवाल द्वारा किया गया। यहां पर ग्रामीणों द्वारा प्रमुख जी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और हार्दिक आभार जताया इस दौरान ग्राम प्रधान देवीधुरा धर्मेंद्र रावत, मनोज चनियाल, रेनू चंद, याचना चंद , मनोज चंद, राजू कोटलिया, बच्ची सिंह कनवाल, उमेश सिंह, दिलीप सिंह, राजेंद्र बिष्ट, हयात सिंह,पंकज, हेमू, संतोष कनवाल आदि ग्रामीण जन व महिलाएं उपस्थित रही ।

Ad