पुलिस कांस्टेबल को कार से रौंदने की धमकी देने वाला नशे में धुत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार । सांध्यकालीन गंगा आरती के समय जीरो जोन में चौपहिया वाहन ले जाने की जिद पर अड़े एक हिस्ट्रीशीटर ने विरोध करने पर चेतक सवार कांस्टेबल को कार से रौंदने की धमकी दे डाली। नशे में धुत हिस्ट्रीशीटर पर जैसे-तैसे काबू पाने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने उसे कांस्टेबल को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
चेतक सवार पुलिसकर्मी सौरभ नौटियाल एवं मनोज यादव गश्त पर थे। आरोप है कि इसी दौरान पोस्ट ऑफिस तिराहे पर चौपहिया वाहन लेकर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर अर्पित आनंद जबरन कार जीरो जोन में ले जाने लगा। चेतक सवार पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोकना चाहा तब वह उल्टा उलझने लग गया। पुलिस के समझाने पर भी हिस्ट्रीशीटर कार ले जाने की जिदद करने लगा। आरोप है कि उसने कांस्टेबल मनोज यादव को कार के नीचे रौंदने की धमकी दे डाली। हंगामा होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर को पकड़कर कोतवाली लाया गया।
पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, लोक सेवक से अभद्रता समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad