पूवॅ मुख्यमंत्री हरीश रावत 17 दिन बाद एम्स से हुए डिस्चाजॅ, सभी का जताया आभार

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। कोरोना संक्रमित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पूरी तरह से स्वस्थ होने पर आज 17 दिनों के बाद एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर अपने आवास पर पहुंच गए।
एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद हरीश रावत ने डॉक्टरों और अपने शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया। बीते 25 मार्च को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हरीश रावत को एअरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और 25 मार्च की ही देर रात को स्वास्थ्य खराब होने के कारण हरीश रावत को एम्स अस्पताल के आईसीयू में एडमिट करा दिया गया था,जहां से 16 दिनों के बाद स्वस्थ होने पर बीते 10 अप्रैल को हरीश रावत को नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया था और 24 घंटे के ऑब्जरवेशन के बाद डॉक्टरों ने पूरी तरह से स्वस्थ होने पर हरीश रावत को आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिया है।
डॉक्टरों की सलाह पर हरीश रावत अपने आवास पर अभी कुछ दिनों तक स्वास्थ्य लाभ लेंगे। बता दें कि बीते 24 मार्च को पूर्व सीएम हरीश रावत और उनके परिवार के चार सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। जिसके बाद गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर वो दून चिकित्सालय पहुंचे। दून अस्पताल में उनकी सीटी स्कैन व खून की जांच की गई और जांच रिपोर्ट में उनकी छाती में संक्रमण ज्यादा पाया गया था,साथ ही साथ उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी कुछ कम था। उधर शुगर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण चिकित्सकों ने हरीश रावत को एहतियातन 25 मार्च को ही एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था।
आज दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होने से पहले हरीश रावत ने चिकित्सीय दल और सभी स्टाफ के साथ कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ग्रुप फोटो खिंचवा कर उनका आभार भी जताया। हरीश रावत ने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट डालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सोनिया गाँधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत एम्स स्टाफ और शुभचिंतकों का आभार जताया है।

Ad