देहरादून, उत्तराखंड काँग्रेस द्वारा सहसपुर मे काँग्रेस के वरिष्ठ नेता यामीन अंसारी की अध्यक्षता व जैद रफी अंसारी एवं गुलफाम जान के संयुक्त संचालन में वनाधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम उत्तराखण्ड वासियो के लिए वनाधिकार काँग्रेस के माध्यम से 3 वर्ष से लगातार अपनी 14 माँगो :—
1- केन्द्र सरकार मे आरक्षण दिया जाए ।
2-परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
3- प्रति माह एक गैस सिलेंडर , बिजली एवं पानी नि:शुल्क दिया जाए।
4- जडी-बूटियो पर स्थानीय निवासियो का अधिकार हो।
5- शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाये नि:शुल्क हो।
6- एक यूनिट आवास बनाने हेतू लकडी ,बजरी व पत्थर नि:शुल्क दिया जाय।
7- जंगली जानवरो द्वारा जनहानि पर 25 लाख रूपये क्षति पूर्ति व परिवार के एक सदस्य को पक्की सरकारी नौकरी दी जाए ।
8- जंगली जानवरो द्वारा फसल के नुकसान पर 5000/= रूपये क्षति पूर्ति दी जाए।
9- राज्य मे अविलम्ब चकबनदी की जाए।
10- खासतौर से गुजरो ,दलितो व अल्पसंख्यको के लिए आज सभी वक्ताओ ने आवाज बुलंद की ।
इन माँगो के लिए हम उत्तराखण्ड की आम जनता के लिए आंदोलनरत है।
उन्होने कहा जब सरकार यह माँगे नही मानेगी तब तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होने कहा कि बहुत जल्द देहरादून मे अनिश्चितकालीन विशाल धरना आयोजित किया जायेगा । इस धरने को तब तक समाप्त नही किया जायेगा जब तक हमारी माँगे सरकार नही मानेगी।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे यामीन अंसारी ने किशोर उपाध्याय जी के इस जन संघर्ष के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गूँगी – बहरी सरकार को जगाने के लिए पछुवादून और उत्तराखण्ड का जनमानस आपके साथ है। और समय आने पर हम इस सरकार की गफलत दूर करके ही दम लेगे।
अंत मे जैद रफी अंसारी ने सभा अध्यक्ष के समक्ष 22-05-2021 को उपरोक्त माँगो के लिए सभावाला मे महा पंचायत का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सहमति से पारित किया गया और सभा अध्यक्ष यामीन अंसारी ने 22 मई को शाम 4=00 बजे सभावाला मे वनाधिकार महा पंचायत को आयोजित करने की घोषणा की।
सम्मेलन मे अशोक कुमार वर्मा,हाफिज अकरक कुरैशी,डाॅ0 इकबाल सिद्दीकी, पूर्व मंत्री स्व: श्री साधूराम के पुत्र सुधीर कुमार ,सुरेश कुमार प्रधान राजा वाला,राजेश सती,नीरज कुमार कश्यप आदि ने भी सम्बोधित किया।
सम्मेलन मे गुलशेर अली गुजर , नफीस अंसारी प्रधान, सततार अली, नीतेश कुमार, सुरेनदर कुमार सोनं,निसार अहमद पूर्व प्रधान ढाकी,खुर्शीद मलिक, हसमुदीन, रमेश कुमार आजाद, आकाश आजाद, शमशेर अली गुजर, सोनू उप प्रधान,हरचरण सिंह काका, मंजीत सिंह बेदी,सूरज थापा, विपुल कुमार, गुलाम रसूल गुजर, शराफत अली आदि हजारो की संख्या मे गुजर , दलित ,अल्प संख्यक की तादाद अधिक रही।