रन फाॅर 20: प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका: अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं महापौर डॉ.जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला द्वारा सांसद खेल स्पर्धा, हाफ मैराथन दौड़ का शुभारम्भ किया।
मंत्री श्री भट्ट ने खिलाडियों को सम्बोधित कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसका नाम ‘रन फॉर जी-20’ रखा गया है। उन्होंने कहा सांसद खेल स्पर्धा तथा खेल विभाग की आपसी समन्वय से हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। श्री भटट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर प्रतिभावान खिलाडियों को जनपद स्तर से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इसी तरह के सभी खेलों का आयोजन किया जायेगा।

मैराथन दौड में सीनियर पुरुष, सीनियर महिला, जूनियर बालक-बालिका जिसमें लगभग सैकडों प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया साथ ही श्री भटट द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग में धीरज चौहान, प्रथम, अभिषेक वर्मा, द्वितीय तथा दिनेश सांमत तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में प्रकाश भट्ट, प्रथम, सागर द्वितीय एवं रोहित तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में दिशा देव, प्रथम, जया बिष्ट, द्वितीय एवं पूजा बेलवाल तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार सीनियर बालिका वर्ग में राधा भट्ट, प्रथम, भावना द्वितीय एवं सोनम तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अन्तराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त बेडमिन्टन दिव्यांग खिलाडी निर्मला मेहता को सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सह मीडिया प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी, हेमन्त नरूला, दिनेश आर्या, बहादुर नदगली, प्रमोद बोरा, लक्ष्मण खाती, विनीत अग्रवाल, प्रताप रैक्वाल, शंकर कोरंगा, देवेन्द्र बिष्ट, रंजन बर्गली, नीरज बिष्ट, दीपक पाण्डे, किशोर जोशी, भुवन जोशी, रेनु अधिकारी,पनराम, हरीश पाण्डे, जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, उप कीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट, जानकी, स्टेडियम के कोच त्रिलोक जीना ,विनय जोशी ,गौरव खोलिया, मुकेश पाल,आनंद सिंह,महेश बिष्ट के साथ खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल द्वारा किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad