देहरादून। उत्तराखंड में गौ तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुष्कर सिंह धामी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब सरकार गौ तस्करों से सख्ती से निपटेगी। सरकार के निर्देश पर अब उत्तराखंड पुलिस गौ-तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट मेंकार्रवाई करेगी। अवैध परिवहन और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस अब गौ तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज करेगी। डीजीपी अशोक कुमार ने इस मामले में सभी जिलों के एसएसएपी और एसपी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौवंश संरक्षण अधिनियम 2007 सेसंबंधित सभी आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होनी चाहिए। उत्तराखंड पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों को सूचित किया गया है।