खटीमा। सुरई रेंज के जंगल में साथियों के साथ घास काटने गए युवक पर बाघ ने हमला कर मार दिया। मृतक की पहचान हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह के रूप में हुई। बाघ युवक को जबड़े में फंसाकर घने जंगल की ओर ले गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने 14 रांउड फायरिंग कर शव को बाघ के कब्जे से छुड़ाया।
शनिवार को हल्दी घेरा निवासी केवल सिंह (38) पुत्र स्वर्गीय अमर सिंह अपने दो अन्य साथी छम्मा पुत्र जुम्मन, करीम पुत्र मोहम्मद यूसुफ के साथ घास काटने सुरई रेंज के कक्ष संख्या 47 ब में गया था।
तीनों घास काटकर जगह-जगह पूले बनाकर रखी घास को इकट्ठा कर रहे थे, तभी अचानक बाघ ने छम्मा पर हमला बोल दिया और वह जमीन पर गिर पड़ा। जब तक तीनों संभलते बाघ ने वहीं पर मौजूद केवल सिंह को दबोच लिया और उसे खींचकर जंगल ले गया। छम्मा और करीम ने वन चौकी में मौजूद स्टाफ को सूचना दी। शव छुड़ाने को तीन घंटे तक चलाया अभियान वन कर्मियों ने जंगल में अभियान चलाकर शव को ढूंढ़ लिया, लेकिन बाघ ने शव को नहीं छोड़ा। रेंजर आरएस मनराल ने बताया कि बख्तरबंद ट्रैक्टर और बड़ी संख्या में वन कर्मी पहुंचे। 14 राउंड फायर कर तीन घंटे बाद शव छुड़ाया। संबंधित