आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल: खट्टी-मीठी यादों के साथ दी गई 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई

ख़बर शेयर करें -
  1. हल्द्वानी आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल,लामाचौड़ में आज 12 वीं के विद्यार्थियों की यादगार ,भावमय व उद्देश्यपूर्ण विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यार्थियों को शुभकामनाओं के साथ कहा गया कि जब हम किसी को शुभकामनाओं के साथ विदा करते है या खुद विदा लेते है और उन्हें अलविदा कहते है, तो यही समारोह विदाई समारोह या फेयरवेल कहलाता है।
    कहा कि फेयरवेल शब्द 2 शब्दों – Fare + Well, से मिलकर बना है। जिसका अर्थ हैं – शानदार सफ़र की ओर। विदाई समारोह श्रेष्ठ व मंगलमय शुभकामनाओं का संवाहक होता है।
    इसी प्रेरणाश्रोत अवसर पर आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल परिवार ने अनेक सराहनीय,प्रेरणादायी एवं खट्टी-मीठी यादों के साथ अपने 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया।

  2. आयोजन की मेजबानी करते हुए कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों ने, अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं व्यक्त करते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उनकी राह को प्रशस्त किया। सभी विद्यार्थियों ने मिलकर अपने शिक्षकों के साथ भोजन कर,इस सुखद पल को यादगार गरिमा प्रदान की।
    इस अवसर पर वरिष्ठ विद्यार्थियों ने क्रमशः विद्यालय में बिताए गए, अपने यादगार क्षणों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
    समारोह के अंत में विद्यालय चीफ ट्रस्टी द्वारा, विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
    शिक्षकों की सीखों एवं मार्गदर्शन का अनुप्रयोग करते हुए,अपने जीवन को सफल बनाने हेतु अभिप्रेरित किया गया।
Ad
Ad