केरल की तर्ज पर उत्तराखंड की पंचायतों को भी उपलब्ध कराई जाए विकास योजनाओं का धनराशि: डॉ बिष्ट

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल विकास खंड में जन संवाद के दौरान प्रमुख रुप से सड़क विद्युत खाद्य विभाग एवं कृषि के मुद्दे छाए रहे। ब्लॉक प्रमुख ने अधिकारियों से कहा वह जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि फरियादियों को बार-बार ऑफिस के चक्कर ना लगाने पड़े। ब्लॉक प्रमुख ने केरल राज्य में शैक्षणिक एवं क्षमता विकास प्रशिक्षण के दौरान जो विकास कार्य हेतु केरल राज्य में पंचायतों को धन आवंटन कराया जाता है, उसी तर्ज पर उत्तराखंड में पंचायतों के लिए शासन प्रशासन से धन मुहैया करवाने की मांग की। कहा कि इससे ग्राम पंचायतों का चौहमुखी विकास होगा। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि बेलुवाखान में भी कूड़ा निस्तारण हेतु 15 दिन के अंदर गाड़ी चलाई जाएगी। उन्होंने कहा रानीबाग में भी कूड़ा निस्तारण हेतु गाड़ी चलाई जाएगी ताकि विकास खण्ड भीमताल प्रदूषण रहित विकास खण्ड एवम हरित विकास खण्ड बन सके। इस दौरान केएन शर्मा , सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, दर्शन, लक्ष्मण गंगोला रघुनाथ बोहरा, मनीष गोनी, मंजू पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया, धर्मेन्द्र शर्मा, महेश भण्डारी, अनिता देवी, रजनी रावत, पूरन भट्ट, कमलेश आर्य, विपिन जंतवाल, नवीन क्वीरा, प्रेम कुल्याल, ईश्वरी दत्त, दुर्गा दत्त पलड़िया इत्यादि उपस्थित रहे।

Ad
Ad