आईजी कुमाऊं की पहल: साइबर क्राइम के 261 मुकदमों में 360 अभियुक्तों की गिरफ्तारी को दो टीम की रवाना

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमायूँ परिक्षेत्र के ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों में साईबर क्राइम के अभियुक्तों को पकड़ने के लिए आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे ने नई पहल की है। कुमाऊं के इन दो जिलों में साइबर क्राइम के दर्ज 261 मुकदमों के 360 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रेंज स्तर से बाहरी राज्यों के लिए पुलिस की दो टीमें रवाना की है। कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि प्रथम टीम निरीक्षक पूरन राम आगरी के नेतृत्व में बनाई गई है इस टीम में पांच उपनिरीक्षक, एक हेडकांस्टेबल, व 8 कास्टेबल समेत 15 अधिकारी व कर्मचारी बिहार , पंश्चिमी बंगाल, उडीसा असम के लिए रवाना हुए हैं। दूसरी टीम निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में बनाई गई है। इस टीम में छह उपनिरीक्षक व नौ कास्टेबल समेत 15 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं यह टीम राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा रवाना हुई है।
बताया कि बिहार के 31 मामलों में 40 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी है। इसी तरह पश्चिमी बंगाल अभियोग के 68 मामलों में 114 अभियुक्त, असम 19 मामलों में 26 अभियुक्त, उडीसा के 22 मामलों में 27 अभियुक्त, उत्तर प्रदेश के 60 मामलों में 93 अभियुक्त, राजस्थान के 18 मामलों में 29 अभियुक्त, हरियाणा के 23 मामलों में 31 अभियुक्तों की तलाश है। बताया कि कुल 241 मामलों में 369 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी है।

Ad