भीमताल। ग्लोबल एकेडमी अलचौना में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजन में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ० हरीश सिंह बिष्ट ने मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण कर दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत व कुमाऊंनी गीतों की शानदार प्रस्तुति की।विद्यालय के निदेशक लोकेश तिवारी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों वह अतिथियों के सामने प्रस्तुत की। उनका कहना है कि वह इस विद्यालय को शहर से भी सुंदर विद्यालय बनाएंगे। डॉ हरीश बिष्ट ने समस्त विद्यालय परिवार,ग्रामीणों व अभिभावकों को वार्षिकोत्सव एव बचो की संख्या व हर स्तर बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों व अध्यापकों से अपने बच्चों को अनावश्यक शिक्षा का बोझ ना डालें। बच्चों को उनकी रूचि व मानसिक विकास के अनुसार उभारने का काम करें। विद्यार्थियों से नशे से दूर रहने की अपील की, साथ ही अपनी संस्कृति को बचाए रखने के लिए अभिभावकों से अपील की। बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यालय तक पैदल मार्ग के लिए इंटर लॉकिंग मार्ग बनाने की घोषणा की। विद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों को विद्यालय की ओर से प्रतीक चिह्न भेंट किए साथ ही विद्यालय परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष हेमा आर्य, राधा कुल्याल, पूरन भट्ट, पवन बेलवाल खीमराम, प्रेम कुल्याल,पूर्व प्रधान हेमा, सुनीता पांडे, संजय कुमार, शरद पाण्डे, नवीन क्वीरा, हरीश पांडे,दुर्गादत्त पलड़िया आदि लोग उपस्थित रहे।






