उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण चरम पर, 24 घंटे में 2220 नए संक्रमित, नौ की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना का ग्राफ हर रोज बढ़ रहा है । आज राज्य में सबसे अधिक 2220 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। प्रदेश की राजधानी देहरादून कोरोना का हाॅट स्पाट बन गया है। 2220 मामलों से 914 मामले देहरादून के हैं। उत्तराखंड में आज नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
आज सबसे ज्यादा देहरादून में आज 914 और हरिद्वार में 613 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके अलावा नैनीताल में 156 और उधमसिंह नगर में मिले 131 पॉजिटिव मामले सामने आए। पौङी में 105, टिहरी में 79, चंपावत में 26, पिथौरागढ़ में 29, अल्मोड़ा में 55, बागेश्वर में 15, चमोली में 35, रुद्रप्रयाग में 49, उत्तरकाशी में 23 मामले सामने आए हैं। राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 116244 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1802 हो गई है।

Ad
Ad