मुख्यमंत्री से मिले विधायक डॉ मोहन बिष्ट, लालकुऑ विधानसभा की समस्याओं पर की चर्चा

ख़बर शेयर करें -

गैरसैंण। लालकुऑ के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने आज भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विधानसभा की तमाम मांगों को रखा। विधायक ने कहा कि वर्तमान में लालकुऑ विधानसभा के गांवों में ही सबसे अधिक खेती होती है। इसलिए प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना की नहरों को गांव के पास से निकाला जाए।
विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि हल्द्वानी विकास खंड को एमएसएमई की नवीन प्रस्तावित नीति में बी श्रेणी में शामिल किया जाना जरूरी है। जमरानी बांध परियोजना के अर्न्तर्गत बनने वाली नहरों को गांवों के पास से निकालने की मांग की भी उठाई। कहा कि वैदिक स्वैच्छिक चकबंदी लागू करने की मांग पुरानी है। इस दिशा में कदम उठाए जाए। उन्होंने वृद्धाश्रम बनाने हेतु भूमि व धनराशि अवयुक्त करने की मांग की। साथ ही
शहीद सुधीर बमेठा की स्मृति में संग्रहालय बनाने की मांग भी उठाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भरोसा दिलाया कि इन तमाम मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad