हल्द्वानी। थाना काठगोदाम पुलिस ने स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद की है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम थाना पुलिस खेड़ा चौकी पर चेकिंग अभियान चला रही थी। वहां एक बाइक सवार को रोक कर जब उससे पूछताछ की गई तो बाइक सवार घबरा गया। बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 102 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम आरिफ है। वो दरऊं उधमसिंह नगर का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हल्द्वानी में राज मिस्त्री का काम करता है जो अधिक कमाई के लालच में गांव के रहने वाले एक गुड्डू नाम के व्यक्ति से स्मैक को खरीद कर सप्लाई करने का काम करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी दिनों से स्मैक की तस्करी कर रहा है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बरामद स्मैक की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के बयानों के आधार पर गुड्डू नाम के आरोपी के खिलाफ भी मामला पंजीकृत किया जा रहा है, जो स्मैक की सप्लाई करता है।
पुलिस टीम में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, राजवीर सिंह नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल, फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम, हेड कॉन्स्टेबल कुन्दन कठैत एसओजी, कॉन्स्टेबल दिनेश नगर कोटी एसओजी,कॉन्स्टेबल अनिल गिरी, एसओजी,कॉन्स्टेबल लोकेश उपाध्याय, कॉन्स्टेबल उमेश प्रसाद शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट ने पुलिस टीम को 5000 रूपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।