हरिद्वार में एंबुलेंस की टक्कर से टोल प्लाजा कमीॅ की मौत

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। तेज गति से आ रही एंबुलेंस की चपेट में आने से टोल प्लाजा कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई बहादराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग अत्मलपुर बौंगला टोल प्लाजा पर इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया टोल कर्मी घायल को तुरंत हायर सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि बौंगला में बने टोल प्लाजा पर रुड़की से हरिद्वार की तरफ देर रात्रि तेज गति से एंबुलेंस आ रही थी।जिसको टोल प्लाजा कर्मी ने देख लिया तथा जल्दी से टोल प्लाजा पर बैरियर उठाने के चक्कर में टक्कर हो गई।जिसमें टोल प्लाजा कर्मी जितेंद्र सिंह उम्र 23 वर्ष पुत्र भंवर सिंह निवासी सिंगरा जिला झुंझुनू जिला राजस्थान का रहने वाला था घायल हो गया जिसको दूसरे कर्मियों ने स्थानीय अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर ऋषिकेश के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया परंतु जितेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया बताया जाता है कि उक्त युवक अपने घर का इकलौता चिराग था।वह रोजगार की तलाश में यहां पर कार्य कर रहा था जोकि परिवार का एकलौता बेटा था तथा उसके पिता अधरंग बीमारी से ग्रसित है। उसके घर में उसकी एक छोटी बहन भी है तथा मां भी काफी बीमार रहती है। मृतक के अलावा घर में कोई कमाने वाला अन्य नहीं है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।टोल प्लाजा मैनेजर ने बताया कि हमने अज्ञात एम्बुलेंस वाहन के खिलाफ थाना बहादराबाद में तहरीर दे दी है ।

Ad