भाजपा सरकार ने एक साल में जनता को गुमराह करने के साथ महंगाई,भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को बढ़ाया: करन माहरा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कल 23 मार्च को सूबे में भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इस एक वर्ष के कार्यकाल पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने राज्य सरकार को चौतरफा घेरा है। माहरा ने कहा प्रदेश भाजपा सरकार की कोई ऐसी उपलब्धि नहीं है जिस पर राज्य वासियों को गर्व हो। भाजपा सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में केवल जनता को गुमराह करने, महंगाई भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को बढ़ावा देने गरीब मजदूर किसानों महिलाओं बेरोजगारों का उत्पीड़न करने के अतिरिक्त उनके कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया है ।
महारा के अनुसार भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य में हत्या, चोरी, डकैती मासूमों से बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।
माहरा ने हैरानी जताते हुए कहा की अंकिता भंडारी हत्याकांड,हेमा नेगी हत्याकांड, पिंकी हत्याकांड, जगदीश आर्य हत्याकांड, केदार भंडारी तथा विपिन रावत हत्याकांड जैसी घटनाओं से राज्य सहम गया है।
माहरा ने कहा गिरती कानून व्यवस्था उजागर होने के साथ-साथ राज्य की अस्मिता पर भी चोट पहुंची है राज्य सरकार के कई विभागों में हुए भर्ती घोटालों से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार एक वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी रही है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार की 1 साल की विफलताओं पर जिला एवं महानगर वार्ता के माध्यम से राज्य सरकार की विरोधियों को बेनकाब करने का निर्णय लिया है।
श्री माहरा ने कहा भाजपा बताएं आज अंकिता भंडारी हत्याकांड जिसकी वजह से पूरे देश में उत्तराखंड की छवि खराब हुई है उसमें अभी तक वीआईपी के नाम का खुलासा क्यों नहीं हो सका है ?आज युवाओं का भरोसा अधिनस्थ सेवा चयन आयोग एवं लोक सेवा आयोग से क्यों उठता जा रहा है ?महारा ने यह भी पूछा कि ऐसा क्यों है कि आज राज्य में जितने भी अपराध हो रहे हैं उसमें परोक्ष या अपरोक्ष रूप से भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की संलिप्तता पाई जा रही है? देहरादून में बेरोजगारों पर निर्मम रूप से लाठी चार्ज करने को यदि भाजपा अपनी उपलब्धि मानती है तो शायद उसे दृष्टि दोष है। म्हारा ने कहा कि प्रदेश भर के निर्माण कार्यों में खुलेआम कमीशन खोरी हो रही है और यह बात पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत भी उजागर कर चुके हैं। सरकार की उदासीनता के कारण प्रदेश में स्थापित लघु उद्योग और मध्यमवर्गीय उद्योग बंद हो चुके हैं या पलायन करने की फिराक में है ।
स्वास्थ्य सेवाएं लगातार लचर हो रही हैं।
जोशीमठ त्रासदी में अभी तक प्रभावित परिवारों के विस्थापन पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव कांग्रेस के द्वारा भेजे जाने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म का अपमान करते हुए उसे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर क्यों करना चाहती है? म्हारा ने कहा कि गन्ना किसानों का पिछला बकाया भुगतान ना करना तथा समर्थन मूल्य में कोई वृद्धि न करना भाजपा की दृष्टि में अन्नदाताओं का महत्व बताता है ।
महारा ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कैग की रिपोर्ट ने तो राज्य सरकार की पूरी कलई खोल कर रख दी है। आज प्रदेश के अंदर एंबुलेंस में तक खनन सामग्री ले जाई जा रही है, शिक्षा के क्षेत्र में हम 35वें पायदान पर लुढ़क गए महिला अपराध और हिंसा में हमने 9 हिमालई राज्यों को पछाड़ दिया है यदि यही भाजपा को अपनी उपलब्धि लग रही है तो तो जनता आने वाले निकाय चुनाव में और लोकसभा चुनाव में भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी।
महारा ने कहा के जिस धर्मांतरण कानून की भाजपा डुगडुगी पीट रही है वह कानून पहले की सरकारों में भी था फर्क सिर्फ इतना है कि भाजपा ने सजा की मियाद बढ़ाने का काम किया है।
वहीं दूसरी ओर नकल रोधी कानून बिना दांत और नाखून के कानून है जो कि सिर्फ और सिर्फ नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर ही शिकंजा कसेगा नकल कराने वाले गिरोह या सिंडिकेट पर उसकी कोई पहुंच नहीं होगी।
महारा ने कहा कि हाकम सिंह संजय धारीवाल नितिन चौहान जैसे लोग आज लगातार जमानत पा रहे हैं, संजय धारीवाल तो अभी तक उत्तराखंड पुलिस की पहुंच से तक दूर है।
कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है सुनवाई सिर्फ पहुंच वाले रसूखदारों की हो रही है। गरीब जनता के लिए धामी सरकार धृतराष्ट्र बनी बैठी है।
माहरा ने बताया की जन विरोधी नीतियों की बात करें तो गरीब परिवार की कन्याओं के लिए कांग्रेस ने नंदा देवी गौरा देवी कन्या धन योजना शुरू की थी। धामी से पहले कि भाजपा सरकारों ने उन दोनों अलग अलग योजनाओं का एकीकरण कर दी जाने वाली धनराशि में कटौती कर दी और तो और इस साल इस योजना के बजट को पिछले साल की तुलना में आधा कर दिया गया है यह बताता है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली पार्टी को असल में बेटियों की कितनी चिंता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad