खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का उत्तराखण्ड कनेक्शन: पंजाब पुलिस को मिली कार रुद्रपुर एआरटीओ दफ्तर में रजिस्टर्ड

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी में पंजाब पुलिस को फगवाड़ा में मिली कार रुद्रपुर एआरटीओ कार्यालय में रजिस्टर्ड है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2018 में इसका यहां परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन कराया गया था। हालांकि, जिले का इस कार को लेकर सिर्फ परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन तक का वास्ता है। यूपी में पीलीभीत जिले के जत्थेदार के नाम पर ही यह कार रजिस्टर्ड है। इस कार के रजिस्ट्रेशन के लिए स्थानीय पते में सितारगंज निवासी एक व्यक्ति का पता इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा अब तक की जांच में यूएस नगर जिले में अमृतपाल के यहां आने या यहां से कोई मदद के कोई इनपुट नहीं मिले हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जिला और यूपी पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि इस कार के साथ यूपी के ही एक सेवादार 23 मार्च से लापता हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच में सीसीटीवी फुटेज में दिखा है कि इस कार को लेकर वह सेवादार अकेले जा रहे हैं। बताया गया है सेवादार तब से लापता हैं और उनका मोबाइल भी बंद है। पुलिस सेवादार के बारे में जानकारी मिलने का इंतजार रही है। यह प्रकरण सामने आने के बाद ऊधमसिंह नगर जिले की एसओजी और यूपी की एसओजी ने संयुक्त रूप से पूछताछ भी की है। वहीं यूएसनगर जिला पुलिस पंजाब पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी संपर्क साध रही है। यूएस नगर और यूपी पुलिस की जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि जिस कार को पंजाब में बरामद किया गया है, उसका अधिकांश तौर पर इस्तेमाल सामान की सप्लाई के लिए होता रहा है। यह कार अक्सर उक्त सेवादार के पास ही रहती थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad