अब रामनगर में मॉर्निंग व इवनिंग वॉक के लिए चयनित सड़क पर तैनात किया पुलिस बल

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। अब नैनीताल की तर्ज पर रामनगर क्षेत्र में भी लखनपुर चुंगी से कोसी बैराज तक चहल-कदमी हेतु पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सहूलियत दी तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने इस मार्ग पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। अब प्रातः 5:00 से 7:00 एवं सायं 6:00 से 8:00 के मध्य केवल पैदल यात्रियों के लिए ही यह मार्ग खुला रहेगा।
रामनगर क्षेत्र वासियों एवं पर्यटको को चहल- कदमी (मॉर्निंग/इवनिंग वॉक) की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा रामनगर क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर चुंगी से कोसी बैराज तक जाने वाले मार्ग में प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक एवं सायंकाल 6:00 बजे से 8:00 बजे के मध्य मार्ग में केवल चहल कदमी हेतु पद यात्रियों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ना किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं।
इसी क्रम में पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा उक्त मार्ग के दोनों ओर अधीनस्थ पुलिस बल को नियुक्त किया गया है जिससे उक्त समयानुसार किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ना हो एवं दुर्घटनाओं से भी बचा जा सके।क्योंकि मॉर्निंग/इवनिंग वॉक के दौरान पूर्व में कई बार अनियंत्रित/तेज रफ्तार वाहनों से चहल कदमी करने वाले लोगों के साथ दुर्घटनायें देखी गई हैं।
अतः एसएसपी नैनीताल के आदेशों के अनुपालन में आज एक अप्रैल 2023 से अग्रिम आदेशों तक मार्ग के एक ओर लखनपुर चुंगी में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर और मार्ग के दूसरी ओर कोसी बैराज रामनगर में आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक यातायात रामनगर द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों का डायवर्सन किया जा रहा है। जिससे मॉर्निंग/इवनिंग वॉक करने वाले स्थानीय निवासियों एवं आगंतुक पर्यटकों को सुगम सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल मिल सकें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad