देहरादून। उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम को लेकर ये लो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में रविवार को हल्की बारिश होगी, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
इसके अलावा तीन और चार अप्रैल को प्रदेश भर में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उधर, चमोली के आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 घंटों में 3500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के हिमस्खलन की आशंका जताते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।
मार्च में इस बार जमकर बारिश हुई। इतनी बारिश पिछले चार महीने में भी नहीं हुई। मार्च में बारिश का दो साल का रिकार्ड भी टूट गया। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च में सामान्य बारिश 54.3 एमएम हैं, लेकिन 31 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में 17 फीसदी ज्यादा 63.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।