हल्द्वानी की रिनिशा लोहनी ने जु-जुत्सु चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण व एक सिल्वर मेडल, कजाकिस्तान चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी रिनिशा लोहनी ने जूनियर वर्ग में जु-जुत्सु राष्ट्रीय चैंपियनशिप के तीन वर्गों में प्रतिभाग करते हुए दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया है। प्रशिक्षक विनोद लखेरा ने बताया जु-जुत्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 27 मार्च से 31 मार्च तक जु-जुत्सु राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश मे किया गया। जिसमें उत्तराखंड से रिनिशा लोहनी ने दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर पदक अपने नाम किया। साथ में ढाई लाख रुपए की इनामी राशि भी जीती है। इसी के साथ ही रिनीशा ने अक्टूबर-नवंबर 2023 में कजाकिस्तान रूस में होने वाली कराटे चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। गौरतलब है कि कजाकिस्तान वाले टूर्नामेंट के लिए रिनीशा का चयन नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर हुआ है। रिनिशा लोहनी की इस उपलब्धि पर प्रशिक्षक विनोद लखेरा सहित खेल प्रेमियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।रिनीशा इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है रिनीशा के पिता नवीन लोहनी रोडवेज आर एम ऑफिस काठगोदाम मे कार्यरत हैं रिनीशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल में कक्षा सात की छात्रा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad