देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मसूरी रोड स्थित मक्का वाला गांव में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने अपने प्रेमी पप्पू को शनिवार रात घर में बुलाया। पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रात करीब 12:00 बजे अमजद का दुपट्टे से गला घोट कर उसे मार डाला। इसके बाद उसे पास ही नदी किनारे डालकर शव रजाई से ढक दिया। सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पत्नी शव के पास बैठकर विलाप करने लगी। इस दौरान ही मृतक के बेटे ने पुलिस पूरी कहानी बताई। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अमजद की उम्र करीब 44 साल है।