कल्याणम भवति समिति का ऑटिज्म दिवस: दिव्यांगजनों के लिए काम करने वाले शिक्षकों की बढ़ जाती है जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कल्याणम भवति समिति द्वारा संचालित कल्याणम विशेष विद्यालय में आज विश्व ऑटिज्म दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन पूर्व दर्जा मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. अनिल कुमार डब्बू, संस्था के संरक्षक व्यापारी नेता व वरिष्ठ भाजपा नेता हुकुम सिंह कुंवर व समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अनिल कुमार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए बड़ी जिम्मेदारी बताया उनके द्वारा दिव्यांग बच्चों को समाज में समावेशी रूप से प्रतिभाग करने के अवसर विशेष शिक्षकों द्वारा मिले हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्था द्वारा भविष्य में दिव्यांग जनों के हितों के लिए उत्कृष्ट कार्य किए जाएंगे जिसके लिए वह राज्य सरकार से हर प्रकार की सहायता संस्था को दिलाएंगे। संस्था के संरक्षक डॉ हुकुम सिंह द्वारा आटिज्म दिवस पर दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रमों की तारीफ की गई व संस्था द्वारा लगातार विशेष बच्चों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई।विषय विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा विश्व आटिज्म दिवस की थीम आटिस्टिक व्यक्ति द्वारा समाज,घर व पॉलिसी निर्माण में सहभागिता विषय पर अपना व्याख्यान दिया।साथ ही आटिज्म के बारे में समाज में व्याप्त गलत धारणाओं के विषय में जानकारी दी गई।संस्था की काउंसलर दीप्ति कुंजवाल द्वारा आटिज्म के मूल्यांकन हेतु निर्मित परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के सचिव तरुण नेगी द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के विषय में जानकारी दी गई। ऑटिस्टिक बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से पंकज कुमार, रितु,ममता पांडे,निर्मला तड़ागी, अल्का व रक्षिता ‌उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad