मोदी सरनेम मामले मेें राहुल गांधी को मिली जमानत, अब 13 अप्रैल को होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करें -

सूरत। मोदी सरनेम मामले को लेकर राहुल गांधी को 13 अप्रैल तक सूरत कोर्ट ने जमानत दे दी है। अब इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 13 अप्रेल को होगी। वहीं 2 साल की सजा की याचिका पर 3 मई को कोर्ट सुनवाई करेगा। मोदी सरनेम टिप्पणी पर मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के 11 दिन बाद आज सोमवार (3 अप्रैल, 2023) को राहुल गांधी सूरत सेशन कोर्ट में अपील करने पहुंचे थे। राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी सूरत पहुंची हैं। इसके अलावा राहुल के पक्ष में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य कांग्रेस नेता भी सूरत में मौजूद हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad