हरिशंकर सैनी
देहरादून ,अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड के प्रांतीय संगठन मंत्री लाखन सिंह ने आमलोगों और व्यापारियों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोगों से सजग और सावधान रहने की अपील की है। उन्होने कहा कि हमारे देश में कोरोना को लेकर भयानक स्थिति बनी है। उससे निपटने के लिए व्यापारी एकजुट होकर अपनी -अपनी दुकानों में मास्क पहनें और अगर कोई ग्राहक मास्क पहन कर नहीं आता है तो उस ग्राहक को मास्क स्वयं दें और उन्हें समझायें कि मास्क पहनना कितना जरुरी है। ऐसे समय में अपनी दुकान पर सैनिटाइजर रखें। खुद भी समय—समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर करें और जो भी ग्राहक आये उनके हाथों को भी सेनीटाइज कराते रहें। उन्होने कहा कि व्यापारी समाज का एक अभिन्न हिस्सा है, जो हमेशा समाज के हर क्षेत्र के साथ जुड़ा रहता है। इस तरह सतर्कता बरतते हुए समाज को इस महामारी से बचा सकता है। उन्होने शासन और प्रशासन से भी आग्रह किया कि कोरोना काल में व्यापार को मद्देनज़र रखते हुए व्यापारी हित में हर निर्णय विचार पूर्वक लें। लाखन सिंह ने लोगों से अभी सतर्कता बरतने की अपील की। साथ ही उन्होंने कोरोना काल में जान की परवाह किए बिना काम करने वालों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में काम करने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, पुलिस, प्रशासन, पत्रकार, व्यापारी, समाजसेवी आदि की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि व्यापारी ‘मास्क मतलब, मेरा आपका सुरक्षा कवच’ अभियान चलाएं। सभी को संदेश दिया जाए कि मास्क नहीं तो सामान नहीं।
लाखन सिंह ने कहा की सुरक्षा की शुरुआत अपने घर से करें, सबसे पहले अपने घर को वायरस से निपटने के लिए तैयार करें. बच्चों को सकारात्मक रखें और उन्हें कोरोना का संक्रमण फैलने के बारे में सावधानी से बताएं.
आपके घर पर जिन चीजों का इस्तेमाल रोज हो रहा है और हर व्यक्ति उसका उपयोग करता है, उनकी रोज सफाई करें. कुर्सी, मेज, स्विच, दरवाजे और हैंडल को घर के सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोज साफ करें.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को बीस सेकेंड तक रगड़कर साफ करें. खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं. हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें ,विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि रोज़ाना साबुन से हाथ धोते रहना ग्लव्स की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित और कारगर है.