अब फरवरी माह में आयोजित होगा कुमाऊं द्वार महोत्सव, आयोजकों ने जताया सभी का आभार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी में आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव के सफल आयोजन हेतु टीम वैदेही ने सभी कलाकारों, रंगकर्मियों के साथ ही मीडिया जगत का आभार व्यक्त किया है। विश्वास दिलाया है कि भविष्य में भी कुमाऊं द्वार महोत्सव और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
विगत दिनों सात अप्रैल से 11 अप्रैल तक चले कुमाऊं द्वार महोत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल ने सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सभी पत्रकार बंधुओं के साथ ही कलाकारों व सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
महोत्सव के मुख्य आयोजक गोविंद दिगारी एवं संरक्षक नरेंद्र टोलिया ने एक पत्रकार वार्ता में सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया और कहा की इस महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न करने में सभी पत्रकार बंधुओं ने बहुत अच्छा सहयोग किया और समस्त जनता का और कलाकारों का भी आभार प्रकट किया।
पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव में उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक के साथ-साथ बॉलीवुड नाइट का भी आयोजन किया गया जिसे जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिला आयोजक टीम ने कहा कि इसी तरह प्यार और सहयोग मिलता रहेगा
तो आगे इस महोत्सव को और भी भव्य रूप से किया जाएगा ।अगली बार यह महोत्सव फरवरी महीने में किया जाएगा
पत्रकार वार्ता में नरेंद्र टोलिया, गोविंद दिगारी, खुशी जोशी, राकेश खनवाल आकाश नैनवाल राकेश पनेरु, प्रमोद जोशी, यश भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad