हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी/इन्सीडेन्ट कमाण्डर नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया है कि कोेराना के बढते मामलों के बीच अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने को प्रशासिनक मशीनरी पूरी तरह तैयार है। ऊधमसिंहनगर जिले के साथ ही कुमाऊॅ भर के अस्पतालों में आॅक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिए स्टोरेज के पेसिटी को बढ़कार 40 टन से 73 टन कर दिया गया है। जिससे कोरोना मरीजों को कोई दिक्कत न हो।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम कोविड-19 के संक्रमण के दौरान जनपद में आक्सीजन सफ्लाई तथा जनपद में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध उपलब्धता बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय समितियों का गठन कर दिया गया है। इस व्यवस्था की प्रत्येक दिन निगरानी अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह जंगपागी करेगे। गठित समिति में अपर जिलाधिकारी के अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,महाप्रबन्धक उद्योग तथा ड्रग इंसपेक्टर हल्द्वानी को नामित किया गया। जारी आदेश में श्री भण्डारी ने कहा है कि मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद में डीसीएच एवं डीसीएचसी हेतु आकसीजन की मांग का आंकलन करते हुए समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र द्वारा नियमित रूप से आक्सीजन उत्पादक इकाईयों तथा वितरक इकाईयों से सम्पर्क स्थापित कर जनपद मांग एवं पूर्ति हेतु समन्वयक का कार्य करेंगे। ड्रग इंसपेक्टर द्वारा उक्त कार्य हेतु महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र को सहयोग किया जाएगा।