हैवान बना पति: दूसरी शादी में बाधक बनी पत्नी को गला दबाकर मार डाला

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार में एक युवक ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने का फैसला कर लिया। पत्नी ने इसका विरोध किया तो गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने त्वरित समय में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए थाना पुलिस को 24 घंटे का समय दिया था। पुलिस ने तय समय में घटना से पर्दा उठा दिया। आरोपी के दो भाई फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक एक जून को ग्राम ऐथल में महिला की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृत पड़ी महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया।
जिस संबंध में महिला के भाई अजीम द्वारा महिला के पति व उसके भाइयों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक पथरी को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था।
जिस पर खरा उतर कर हरिद्वार की पथरी पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर ही आरोपी पति जाहिर हसन को ग्राम बुक्कनपुर से दबोचा गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त दूसरी शादी करना चाहता था। पत्नी के न मानने पर अभियुक्त लगातार पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसी बात को लेकर अभियुक्त द्वारा पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी। अन्य नामजद की संलिप्तता के संदर्भ में विवेचना जारी है।
पुलिस ने इस मामले में जाहिर हसन पुत्र वहीद निवासी ग्राम ऐथल थाना पथरी हरिद्वार को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जाहिर हसन का भाई गुलशेर पुत्र वहीद निवासी ऐथल थाना पथरी जनपद हरिद्वार व गुलजार पुत्र वहीद निवासी ऐथल, पथरी फरार हैं। दोनों हत्या आरोपी के सगे भाई हैं। पुलिस टीम में निरीक्षक रमेश तनवार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकपाल परमार कांस्टेबल मुकेश चौहान शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad